ads

अपने घर पर इन पौधों को लगाएं और रखें मच्छरों को अपने घर से दूर

         बदलते मौसम के साथ घर में कई तरह के कीट पतंगों का आना भी जारी हो जाता हैं। इनमें भी मच्छर सबसे ज्यादा हमारे लिए हानिकारक बन जाते हैं क्योंकि इनसे मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी का भी खतरा रहता हैं।
ऐसे में हमारे आस पास कई ऐसे पादप उपलब्ध हैं जिनके उपयोग से आप इस समस्या का बेहतर समाधान निकल सकते हैं।
मच्छरों से बचाव के लिए गेंदा, तुलसी, वावची, महुआ, नीम, रामबास, सिट्रोनेला ग्रास, गुड़हल आदि कई ऐसे पौधे हैं जिनको घरों में लगाने से न केवल मच्छर दूर रहते हैं बल्कि इनके कई औषधीय गुण भी होते हैं।

जानते हैं कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में जिनको गमले में लगा सकते हैं।

गेंदा का पौधा


इसकी तेज खुशबू से मच्छर, मक्खी और दूसरे कीट आसपास नहीं आते हैं।
डायबिटीज, सूजन और मूत्र रोग में भी इसका उपयोग होता है। आंखों की बीमारी, नाक से खून बहने पर और कान दर्द व श्वसन रोगों में इसकी पत्तियों का रस फायदेमंद होता है।
हाथों-पैरों की त्वचा का फटने और चोट पर इसे लगा सकते हैं।
अपने घर पर इन पौधों को लगाएं और रखें मच्छरों को अपने घर से दूर

सिट्रोनेला घास


सिट्रोनेला को गुच्छ घास या लेमन ग्रास भी कहते हैं। निम्बू जैसी गंध से मच्छर दूर भागते हैं।
 एंटीबायोटिक-एंटीफंगल गुणों की वजह से दाद-खाज, फफोले व दूसरे संक्रमण में भी उपयोगी है।

तुलसी का पौधा


घर के बाहर, दरवाजे या खिड़की के पास तुलसी का पौधा लगाने से इसकी महक से मच्छर दूर रहते हैं।
 मच्छर के काटने पर भी इसका रस लगाने से दाने नहीं पड़ते हैं। इसकी पत्तियों में कफ वात दोष को कम करने, पाचन शक्ति एवं भूख बढ़ाने और रक्त को शुद्ध करने वाले गुण होते हैं। 
पेट दर्द और मलेरिया में भी फायदेमंद हैं।

Source: patrika.com/health.

Post a Comment

1 Comments