ads

क्या आपको पता है Howdy Modi में Howdy का मतलब क्या है

आज के दिन सोशल मीडिया पर जो शब्द सबसे ज्यादा चर्चित बना हुआ है वह है 'हाउडी'. दरअसल यह शब्द प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम हाउडी मोदी में भाग लेने की चर्चाओं के साथ काफी वायरल हो रहा है. 22 सितंबर को आयोजित होने वाले इस प्रोग्राम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हिस्सा लेंगे.


क्या हैं इसका मतलब -
दरअसल हाउडी शब्द अंग्रेजी के 'हाउ डू यू डू' से संक्षिप्त रूप में बना है. जिसका मतलब होता है आप कैसे हैं? हालांकि अमेरिकी समाज में अब धीरे-धीरे इसके प्रयोग कम होता जा रहा है लेकिन दक्षिण अमरीकी और कुछ क्षेत्रों में अभी भी इसका प्रयोग किया जाता है.
माय नेम इस खान में सुनाई दिया -
वर्ष 2010 में शाहरुख खान की आई फिल्म माय नेम इज खान में भी यह शब्द सुनाई दिया था.
क्या खास हैं प्रोग्राम में -
हाउडी मोदी कार्यक्रम 22 सितंबर को अमेरिका में आयोजित होने वाला है. यह ऐसा अवसर है जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री हजारों की तादाद में इकट्ठा हुए भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे.
साथ ही यह एक ऐतिहासिक क्षण भी होगा क्योंकि पहली बार होगा, जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति किसी अन्य राष्ट्रप्रमुख के साथ सम्मिलित रूप से हिस्सा लेगा.

Post a Comment

0 Comments