ads

चंद्र ग्रहण 2020: चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये कार्य, मिलता है पुण्‍य और शुभ फल की होती हैं प्राप्ति

चंद्र ग्रहण 2020: चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये कार्य, मिलता है पुण्‍य और शुभ फल की होती हैं प्राप्ति
10 जनवरी का दिन काफी खास रहने वाला हैं क्योंकि इस दिन नए साल 2020 का पहला चन्द्रग्रहण होगा. हाल ही में दिसंबर 2019 के सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों काफी उत्सुकता दिखाई दी थी.
Lunar eclipse,चंद्र ग्रहण,10 january 2020

हालांकि यह चन्द्रग्रहण एक उपछाया ग्रहण होगा जिसमें चांद पूरी तरह न तो छुपेगा न काली छाया होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे यह ग्रहण कुल 4 घंटे 5 मिनट का होगा. ग्रहण का आरंभ 10 जनवरी की रात 11 बजकर 37 मिनट पर होगा और 11 जनवरी को सुबह 2 बजकर 42 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा.
क्या कर सकते हैं आप ग्रहण में:-
शास्त्रीय मान्यताओं में ग्रहण को लेकर कुछ विशेष नियम बताए गए हैं जिन्हें आप भी फॉलो कर सकते हैं :-
1. यह एक उपछाया ग्रहण हैं अतः इसका अधिक नकारात्मक प्रभाव नही बताया गया हैं.
2. ग्रहण के दौरान अध्यात्म कार्यों यथा धार्मिक पुस्तकें पड़नी चाहिए. मूर्तियों को स्पर्श किये बिना आराधना की जाए.
3.ग्रहण में दान पुण्य का भी विशेष महत्व हैं, चद्रग्रहन के दौरान उचित व्यक्तियों को सफेद वस्तुओं का दान किया जाना लाभदायक बताया गया हैं.
Lunar eclipse,चंद्र ग्रहण,10 january 2020, hindu culture
4. ग्रहण काल के बाद स्नान आदि से स्वयम को स्वच्छ बनाने चाहिए.
5.ग्रहण काल में घर आदि को पवित्र बनाने के लिए गंगा जल,गो मूत्र आदि के छींटे लगाने चाहिए.
अपने जागरूक साथियों के साथ इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें.

Post a Comment

0 Comments