फरवरी का महीना यानी एक तरह से प्यार का महीना आने वाले दिनों में जल्द ही ‘वैलेंटाइन डे’ आने वाला है जिसका कई युवाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है और चाहता है कि इसे बेहद खास बनाया जाए. आइए, आज हम इस काम में आपकी मदद करते हैं.

यहां पेश है कुछ बेहतरीन शायरी और प्यार भरे मैसेज जिन्हें आप अपने वैलेंटाइन के साथ शेयर कर सकते हैं और माहौल को काफी खुशनुमा बना सकते हैं.
“मुझे फुर्सत ही कहा कि मौसम सुहाना देखूं, तेरी यादों से निकलो तब तो जमाना देखो.”
“ जिंदगी की सबसे कीमती चीज होती है ‘सांसे’ हमने वह भी तेरे नाम कर दी.”
“ पता है कितनी बात है जो तुमसे बोलना चाहती हूं पर तुम्हारे सामने आते ही सब भूल जाती हूं.”
“दिल एक मंदिर है उसमें आप की मूरत है, खुदा की कसम आप बहुत खूबसूरत है.”
“इतनी जल्दी तो मेरी तबीयत दवाई खाकर भी ठीक नहीं होती, जितनी जल्दी तुम से बात करके ठीक हो जाती है.”
अगर आप भी अपना कोई स्पेशल मैसेज शेयर करना चाहते हैं तो कमेंट करके हमसे साझा जरूर करें.
0 Comments